सरकारी ट्रेडिंग फर्म पीईसी (प्रोजेक्ट इक्विपेंट कमोडिटीज) ने मुंबई और चेन्नई बंदरगाहों के जरिए 13 हजार टन दालों के आयात के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।
अपनी वेबसाइट पर कंपनी ने बताया है कि निविदा भरने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है, जबकि इनका निर्णय 24 दिसंबर को किया जाएगा। पीईसी की योजना म्यांमार, तंजानिया और आस्ट्रेलिया से 4 हजार टन उडद, 1 हजार टन मूंग, 2 हजार टन लेमन तुअर, तुअर अरूषा, देसी मटर और लाल दाल मंगाने की है।
निविदा में बताया गया है कि उड़द और लेमन तुअर दाल का आयात 2009 के कृषि सत्र से जबकि शेष दालों का आयात 2008 सीजन से हो सकता है।
बोलीदाताओं को दाल की किस्म, उसकी मात्रा और आयात करने वाले बंदरगाह की जानकारी देनी होगी।