facebookmetapixel
Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनीFPI की बिकवाली जारी, सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकालेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार पर H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी, GST राहत और ट्रेड वार्ता का दिखेगा असरGST Reform: 22 सितंबर से लागू होगा नया GST, जानें क्या होगा सस्ता और क्या महंगाPM मोदी आज 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और अन्य अहम मुद्दों पर दे सकते हैं जानकारी

भारत में पाम ऑयल का आयात गिरकर पहुंचा 14 साल के निचले स्तर पर, क्या हैं बड़े कारण

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को पाम ऑयल का भाव 1035.11 डॉलर प्रति टन था जबकि सोया तेल का भाव 981 डॉलर प्रति टन बोले जा रहे हैं।

Last Updated- February 05, 2025 | 9:39 PM IST
Palm Oil
प्रतीकात्मक तस्वीर

आमतौर पर सस्ता रहने वाला पाम ऑयल दूसरे खाद्य तेलों के मुकाबले महंगा मिलने लगा तो कारोबारी और उपभोक्ताओं ने पाम ऑयल से दूरी बनाना शुरु कर दी। कीमत अधिक होने के कारण मांग में आयी गिरावट के चलते भारत में पाम तेल का आयात लगभग 14 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। पाम तेल की जगह सस्ते प्रतिद्वंद्वी सोया तेल का इस्तेमाल करने से आयात में भारी गिरावट आयी है।

पिछले कुछ महीनों से पाम ऑयल के दाम दूसरे खाद्य तेलों की अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को पाम ऑयल का भाव 1035.11 डॉलर प्रति टन था जबकि सोया तेल का भाव 981 डॉलर प्रति टन बोले जा रहे हैं। एक साल पहले पाम तेल 806.5 डॉलर प्रति टन था जबकि सोया तेल के दाम 1073 डॉलर प्रति टन था । इस तरह देखा जाए तो एक साल में पाम तेल के दाम करीब 28 फीसदी बढ़े और सोया तेल के दाम में करीब 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाम तेल के दाम बढ़कर 1208.16 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाम तेल की ऊंची कीमतों का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ रहा है । बुधवार, 6 फरवरी को आयातित खाद्य तेलों के दाम ( पांच फीसदी जीएसटी के बिना ) रिफाइंड प्लांट पाम तेल 1327 रुपये, पाम तेल इम्पोर्टेड 1328 रुपये, रिफाइंड सनफ्लावर (सूरजमुखी) तेल 1355 रुपये और रिफाइंड सोया तेल 1256 रुपये प्रति 10 किलोग्राम था। अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के अनुसार अमूमन पाम तेल दूसरे खाद्य तेलों की अपेक्षा 30-40 फीसदी सस्ता रहता है लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसके दाम दूसरे तेलों की अपेक्षा अधिक होने की वजह से पाम तेल के आयात में गिरावट होने का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था।

जनवरी में पाम तेल का आयात पिछले महीने की तुलना में 46 फीसदी गिरकर 272,000 मीट्रिक टन रह गया, जो मार्च 2011 के बाद सबसे कम है। भारत ने अक्टूबर 2024 में समाप्त होने वाले विपणन वर्ष में हर महीने औसतन 750,000 टन से अधिक पाम तेल का आयात किया गया है। जनवरी में सोया तेल का आयात एक महीने पहले की तुलना में 4 फीसदी बढ़कर 438,000 मीट्रिक टन हो गया, जो सात महीनों में सबसे अधिक है, जबकि सूरजमुखी तेल का आयात 9.5 फीसदी बढ़कर 290,000 मीट्रिक टन हो गया। पाम तेल में की कम शिपमेंट के कारण जनवरी में देश का कुल खाद्य तेल आयात 15.6 फीसदी घटकर 10 लाख टन रह गया, जो 11 महीनों में सबसे कम है। पाम तेल आमतौर पर सोया तेल वायदा और सूरजमुखी तेल की तुलना में छूट पर कारोबार करता है, लेकिन गिरते स्टॉक और बायोडीजल बनाने में बढ़ रहे इस्तेमाल ने इसके दाम प्रतिद्वंद्वी तेलों से ऊपर उठा दिए हैं, जिनकी आपूर्ति प्रचुर मात्रा में है।

अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया जनवरी में दूसरे खाद्य तेलों की अपेक्षा पाम ऑयल महंगा होने के कारण लोग रिफाइंड सोया ऑयल को की तरफ रुख कर रहे हैं। प्रतिस्पर्धी तेलों के मुकाबले दाम ऊपर रहने के कारण पाम आयल का आयात 14 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। पाम आयल की कीमतें कम नहीं होती तो आयात के कई वर्षों के रिकॉर्ड टूट सकते हैं । भारत के कुल खाद्य तेल आयात में पाम तेल का हिस्सा पारंपरिक रूप से आधे से अधिक होता है, लेकिन एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार इसका हिस्सा 30 फीसदी से नीचे आ गया है।

एशियाई पाम ऑयल एलायंस के अध्यक्ष और सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के विशेष सलाहकार अतुल चतुर्वेदी ने पाम ऑयल की महंगाई को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर सोयाबीन और सूरजमुखी जैसे सस्ते तेलों की तुलना में पाम ऑयल की कीमतें ऊंची रहीं तो बाजार में इसकी हिस्सेदारी कम होती रहेगी। पाम तेल बाजार में अपनी हिस्सेदारी खो रहा है और सोयाबीन तेल काफी तेजी से बढ़ रहा है। भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से पाम तेल खरीदता है, जबकि अर्जेंटीना, ब्राजील से सोया तेल एवं रूस और यूक्रेन से सूरजमुखी तेल का आयात करता है।

First Published - February 5, 2025 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट