facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

रक्षाबंधन के बाद मेंथा में तेजी की उम्मीद

Last Updated- December 07, 2022 | 5:00 PM IST

अगले कुछ दिनों में मेंथा कारोबार में तेजी आने का अनुमान है। विशेषज्ञों और कमोडिटी जानकारों का कहना है कि इस फसल की बुनियादी चीजें मजबूती की ओर इशारा कर रही है।


ऐसे में माना जा रहा है कि रक्षाबंधन के बाद मेंथा 700 रुपये प्रति किलो के स्तर को पा सकता है। हालांकि पिछले पखवाड़े मेंथा की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की गयी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्य मेंथा उत्पादक क्षेत्रों में बारिश से हुए नुकसान के बाद मेंथा की हार्वेस्टिंग अब लगभग पूरी हो गई है।

अनुमान है कि बारिश के चलते मेंथा की 10 से 15 फीसदी फसल बर्बाद हो गयी है। हालांकि, मेंथा की पत्तियों से तेल निकालना अब चिंता की मुख्य वजह है। मोतीवाल ओसवाल के कमोडिटी जानकार कुणाल शाह के अनुसार, तेल निकालने के लिए की जाने वाली आसवीकरण की प्रक्रिया तेजी नहीं पकड़ पा रही है।

एजेंल कमोडिटी के एक जानकार ने बताया कि इसके चलते मेंथा तेल की रिकवरी में 10 से 15 फीसदी होने का अनुमान है। इससे मेंथा तेल का कुल उत्पादन पहले के अनुमान से कम रहने की संभावना है। इस विशेषज्ञ के मुताबिक, मेंथा की पत्तियों को तोड़े जाने के बाद बेहतर रिकवरी के लिए उसे सुखाना बहुत जरूरी होता है।

लेकिन अनुकूल मौसम न होने से मेंथा की पत्तियों को ठीक से नहीं सुखाया जा सका है। इससे मेंथा तेल के कुल उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के किसानों ने तय कर लिया है कि 650 रुपये से कम होने के बाद वे मेंथा को बाजार में नहीं लाएंगे।

वहां की स्थिति ऐसी है कि थोक किसानों और थोक कारोबारियों में अब कोई फर्क नहीं रह गया है। इससे मंडी में मेंथा तेल की आवक पर असर पड़ा है। सामान्य स्थिति में जहां रोजाना 180 किलो के 1,000 से 1,100 ड्रम मंडियों में आ पाते थे, वहीं इन दिनों इसकी आवक सिमटकर 500 से 600 ड्रम रोजाना रह गयी है। हालांकि मेंथा के नए सीजन में इसके रकबे में बढ़ोतरी हुई है।

First Published - August 13, 2008 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट