facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

कड़ी प्रतिस्पर्धा से मार्बल निर्यात में भारी गिरावट

Last Updated- December 07, 2022 | 11:43 AM IST

बढ़ती लागत व चीन से मिलने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण संगमरमर उद्योग के निर्यात की चमक विदेशी बाजार मं। फीकी होती जा रही है। इसके निर्यात में पिछले एक साल के दौरान 30-40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है।


संगमरमर निर्यातक इस कमी के लिए सरकारी नीति को भी दोषी करार दे रहे हैं। संगमरमर के आयात को लेकर राजस्थान सरकार के नए कानून से उद्यमियों में रोष है। हालांकि संगमरमर के घरेलू बाजार में सालाना 7-8 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो रही है।

राजस्थान चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमेश चौधरी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले कुछ महीनों के दौरान रुपये के मुकाबले डॉलर में आयी गिरावट के कारण निर्यातकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने बताया कि रुपये के मुकाबले डॉलर 39.50 रुपये के स्तर पर चला गया था। ऐसे में निर्यात के लिए पहले से दिए गए आर्डर की आपूर्ति उन्हें पुरानी दर से करनी पड़ी। चौधरी कहते हैं, ‘चीन की तकनीक व प्रशिक्षित श्रमिकों के कारण भारत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछड़ रहा है।

भारत में इस उद्योग से जुड़े श्रमिकों को प्रशिक्षित नहीं किया गया। जिसका खामियाजा उन्हें अधिक लागत के रूप में भुगतना पड़ रहा है।’ दिलचस्प बात यह है कि चीन भारत से ही सबसे अधिक मात्रा में संगमरमर का आयात करता है और उसे तैयार कर भारत के निर्यात बाजार में तेजी से सेंध लगा रहा है। भारत मुख्य रूप से मध्यपूर्व देश, इटली, चीन व अफ्रीकी देशों को संगमरमर का निर्यात करता है।

उदयपुर चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एमएल लुनावत ने बताया, ‘सरकार की तरफ से संगमरमर निर्यात के मामले में 1 फीसदी का भी विशेष लाभ नहीं दिया जाता है। आयात को लेकर राज्य सरकार के नए नियम में भी निर्यात को प्रोत्साहित नहीं  िकया गया।’ नए नियम के मुताबिक घरेलू बाजार में 1 करोड़ रुपये तक कारोबार करने वाले संगमरमर कारोबारियों को 3000 टन संगमरमर आयात करने की छूट दी गयी है। उद्यमियों की शिकायत है कि इसमें निर्यात के टर्नओवर को नहीं जोड़ा गया।

असल में 1 करोड़ रुपये से अधिक का घरेलू कारोबार करने वाले उद्यमियों को उत्पाद शुल्क देना पड़ता है और उन्हें ही आयात की विशेष छूट दी गयी है। उद्यमियों के अनुमान के मुताबिक संगमरमर निर्यात का कारोबार 4000 करोड़ रुपये से अधिक का है। अकेले उदयपुर से लगभग 600 करोड़ रुपये का निर्यात होता है। विदेशी बाजार में मुख्य रूप से ग्रीन व ऑनेक्स संगमरमर की मांग है। वर्तमान में ग्रीन मार्बल की कीमत 8000-10,000 रुपये प्रति टन है तो ऑनेक्स की 7000-8000 रुपये प्रति टन।

First Published - July 16, 2008 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट