Representative Image
LPG Cylinder Price Hike: मार्च की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने झटका दिया है। आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसकी जानकारी OMCs ने शुक्रवार (1 मार्च) को दी।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंर की कीमतों (Commercial LPG Cylinders Price Hike) को 1 मार्च की सुबह रिवाइज कर दिया है। इस बार OMCs ने कमर्शियल सिलेंडर में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की है।
बता दें कि 1 फरवरी 2024 को भी LPG गैस सिलेंर की कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया था।
IOCL ने अपनी वेबसाइट पर बदले हुए रेट अपडेट कर दिए हैं, जो कि आज यानी 1 मार्च 2024 से लागू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Turmeric price: उत्पादन घटने से चटक हुई हल्दी, भाव 16 फीसदी चढ़े
राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,769.50 रुपये का मिलेगा। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का प्राइस बढ़कर 1749 रुपये हो गया है। वहीं, कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1911 रुपये और चेन्नई में 1960.50 रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें: रूस के प्रोसेस्ड पेट्रोलियम के निर्यात पर प्रतिबंध का भारत पर असर नहीं
तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि आखिरी बार घरेंलू सिलेंडर के दाम अगस्त में बदले गए थे।
देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। जबकि, कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये की कीमत में मिल रहा है।