कमोडिटी एक्सचेंज कारोबार में बढ़ोतरी का रुख

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:32 PM IST

अप्रैल 2007 से फरवरी, 2008 के दौरान देश के कमोडिटी एक्सचेंज के कुल कारोबार में आठ फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।


फॉरवार्ड मार्केट कमीशन (एफएमसी) के आंकड़ों के मुताबिक महज एक साल के दौरान कुल कमोडिटी एक्सचेंज बढ़कर 359.6 खरब रुपये तक पहुंच गया।


कमोडिटी बाजार के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल फरवरी के अंतिम पखवाड़े के दौरान कुल कारोबार में 47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


हालांकि साल के ज्यादातर महीनों में कमोडिटी एक्सचेंज की मात्रा कम देखी गई। जानकारों का मानना है कि कुछ नए सकारात्मक प्रावधानों के चलते पिछले दो-तीन महीनों के दौरान कमोडिटी बाजार में तेजी का  रुख रहा।


एफएमसी ने ज्यादातर कमोडिटी पर से आरंभिक मार्जिन पांच फीसदी तक कम कर दी है। परिणामस्वरूप कारोबार में तेजी देखी गई।

First Published : March 13, 2008 | 6:04 PM IST