एक लाख टन दाल आयात करेगी सरकार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:42 PM IST

कीमत में बढ़ोतरी को लेकर आशंकित सरकार ने 1 लाख टन दाल आयात करने का फैसला किया है। इस संबंध में सरकारी एजेंसी पीईसी की तरफ से निविदा जारी की गयी है।


इधर 12,000 टन रिफाइन वनस्पति तेल का ठेका सिंगापुर की एक कंपनी को दे दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम तक घरेलू बाजार में दाल की बिक्री के लिए भी निविदा जारी की जा रही है।

सरकारी निविदा के मुताबिक 50,000 टन दाल का आयात सितंबर-अक्तूबर के दौरान होगा तो बाकी का आयात नवंबर-दिसंबर के दौरान किया जाएगा। 25 जुलाई निविदा भरने की अंतिम तारीख है। यह आयात कनाडा या फिर अमेरिका से किया जाएगा क्योंकि अमेरिका व कनाडा की कंपनी ही इस बोली में भाग ले सकती है। 3 जुलाई को सरकार ने तुअर, लेमन तुअर व चने दाल के कुल 3400 टन की बिक्री की।

17 जुलाई को लगभग इतनी ही मात्रा में और दालें बेची गईं। पीईसी ने तुअर 23770 रुपये प्रति टन, लेमन तुअर 27180 रुपये प्रति टन व 24270 रुपये प्रति टन चने की दाल की बिक्री की। व्यापारियों के मुताबिक इन दालों को तैयार करने में 3-4 रुपये प्रति किलोग्राम का अतिरिक्त खर्च आएगा।

सूत्रों के मुताबिक 11 जुलाई को खाद्य तेल के आयात के लिए निविदा जारी हुई थी और उसका ठेका सिंगापुर की कंपनी इंटर कॉन्टिनेंटल को दिया गया है। अगस्त-सितंबर महीने के दौरान इन तेलों की डिलिवरी कर दी जाएगी। कंपनी को चैन्नई बंदरगाह पर डिलिवरी के लिए 1239.48 डॉलर प्रति टन की दर से ठेका दिया गया।

First Published : July 21, 2008 | 10:22 PM IST