कमोडिटी

चालू वित्त वर्ष में 46.14 लाख टन यूरिया का आयात किया गया : सरकार

Published by
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
Last Updated- December 13, 2022 | 5:26 PM IST

सरकार ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान देश में यूरिया का कुल उत्पादन 187.21 लाख टन रहा जबकि घरेलू मांग को पूरा करने के लिए इस अवधि में 46.14 लाख टन यूरिया का आयात किया गया।

रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2021-22 में यूरिया का उत्पादन 250.72 लाख टन रहा जबकि 91.36 लाख टन यूरिया का आयात किया गया।

मंत्री ने बताया कि 2020-21 में 246.05 लाख टन यूरिया का उत्पादन हुआ वहीं 98.28 लाख टन यूरिया का आयात किया गया। उन्होंने बताया कि यूरिया अभी 45 किलोग्राम की बोरी में किसानों को मुहैया कराया जाता है और अधिकतम खुदरा मूल्य 242 रुपये प्रति बोरी बैग है और इनमें नीम लेपन प्रभार एवं लागू होने वाले अन्य कर शामिल नहीं हैं।

मंत्री ने कहा कि प्रति बोरी यूरिया पर लगभग 1800 रुपये सब्सिडी दी जाती है।

First Published : December 13, 2022 | 5:25 PM IST