अगस्त में 13,500 रुपये तक जाएगा सोना!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:00 AM IST

उद्योग से जुड़े एक शीर्षस्थ अधिकारी ने बताया कि अगस्त के बाद सोने की मांग में वृध्दि की संभावना है और ऐसा अनुमान है इसकी कीमत 13,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच जाएगी।


बंबई बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने कहा, ‘निकट भविष्य में सोने की कीमत 12,500 रुपये से 13,500 रुपये के बीच रह सकती है। मांग, जो अभी थिर बना हुई है, में अगस्त के बाद त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ बढ़ोतरी होगी।’

स्टॉकिस्टों और ज्वेलर्स की खरीदारी के कारण आज सोने की कीमत 13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सोने की चढ़ती कीमतों में वैश्विक बाजार की मजबूती भी अहम भूमिका निभा रहा है।सोने की खरीदारी के शुभ दिन जैसे गणेश चतुर्थी, दशहरा और दीपावली अगस्त और अक्टूबर महीने के त्योहारों के बीच ही आते हैं। हुंडिया ने कहा कि सोने के मूल्य का सह-संबंध कच्चे तेल की कीमतों के साथ है और इसमें कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार बढ़ोतरी होती है।

कमजोर होते डॉलर के साथ कच्चे तेल की कीमतों के 144 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने और पश्चिम एशियाई चिंताओं की खबर से सोने की कारोबारी गतिविधियों में तेजी आई। शेयरखान कमोडिटीज के एक विश्लेषक ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में मजबूती जारी रहेगी और यह 915-926 डॉलर के दायरे में रह सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि हेज फंड भी स्टॉक की बजाए सर्राफा का रुख कर रहे हैं। सर्राफा उन्हें ज्यादा सुरक्षित विकल्प लग रहा है। कोटक कमोडिटीज के विश्लेषक राघवन सुंदरराजन ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि सोना बढ़कर 965 डॉलर तक जाएगा।’

First Published : July 2, 2008 | 10:36 PM IST