facebookmetapixel
Dividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोध

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में ₹244 की तेजी, ₹98000 के लेवल पर चांदी

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 244 रुपये की तेजी के साथ 86,077 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- March 06, 2025 | 9:34 AM IST
gold silver on Akshaya Tritiya 2025:
Representational Image

Gold, Silver Rate Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार (6 मार्च) दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 86,000 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 98,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।

Gold: सोना ₹244 उछलकर खुला

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 244 रुपये की तेजी के साथ 86,077 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 217 रुपये की तेजी के साथ 86,050 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 86,089 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 86,026 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी साल 86,592 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Silver: ₹419 की आई तेजी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 419 रुपये की तेजी के साथ 97,961 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 408 रुपये की तेजी के साथ 97,950 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,769 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,999 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे हुए सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,929.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,926 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,931.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.23 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.13 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 33.19 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - March 6, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट