facebookmetapixel
भारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीदGold Silver Price Today: सोने के भाव 1.35 लाख के करीब, चांदी ने तोड़ा ऐतिहासिक स्तर; चेक करें आज के रेटUnited Breweries के शेयर पर दबाव, 25 महीने के निचले स्तर पर कारोबार

Gold-Silver Price Today: सोना ₹85,000 के नीचे फिसला, चांदी के दाम में भी गिरावट; चेक करें आज के रेट

Gold Price Today: MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 597 रुपये की गिरावट के साथ 84,926 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- February 12, 2025 | 1:24 PM IST
Gold and Silver Price Today
Representative Image

Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को सोने के वायदा भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया था। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 84,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 94,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है।

सोना के वायदा भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 597 रुपये की गिरावट के साथ 84,926 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 635 रुपये की गिरावट के साथ 84,888 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,987 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 84,854 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,360 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक भी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 308 रुपये की गिरावट के साथ 94,208 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 527 रुपये की गिरावट के साथ 94,041 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 94,260 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,040 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,927 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,932.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,922.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.25 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.32 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 32.36 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 12, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट