facebookmetapixel
हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यूअल में देरी घाटे का सौदा! एक्सपर्ट से समझें इससे क्या-क्या हो सकता है नुकसानMeesho दिसंबर में लाएगी अपना IPO, SEBI के पास अपडेटेड DRHP फाइल; $800 मिलियन जुटाएगी कंपनीMarket Outlook: दिवाली वीक में वैश्विक रुझान, FPI के रुख, तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चालसेंसेक्स की टॉप- 10 कंपनियों में से 7 का MCap ₹2.16 लाख करोड़ बढ़ा, RIL और एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदाCBIC का बड़ा फैसला! अब इस तारीख तक फाइल कर सकेंगे GSTR-3Bकलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज की आखिरी दिवाली? 117 साल पुराना सफर अब खत्म की ओरविदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपयेUpcoming Bank Holidays: दिवाली वीक में कब बंद रहेंगे बैंक? चेक करें 20 से 26 अक्टूबर तक छुट्टियों की पूरी लिस्टगुजरात के जैनों का अनोखा कार कलेक्शन! एक साथ खरीदी 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपयेDiwali Muhurat Trading 2025: कंफ्यूजन खत्म करें! दिवाली कब, और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन? जानें पूरा शेड्यूल

Gold-Silver Price Today: सोना ₹85,000 के नीचे फिसला, चांदी के दाम में भी गिरावट; चेक करें आज के रेट

Gold Price Today: MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 597 रुपये की गिरावट के साथ 84,926 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- February 12, 2025 | 1:24 PM IST
Gold and Silver Price Today
Representative Image

Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को सोने के वायदा भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया था। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 84,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 94,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है।

सोना के वायदा भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 597 रुपये की गिरावट के साथ 84,926 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 635 रुपये की गिरावट के साथ 84,888 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,987 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 84,854 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,360 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक भी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 308 रुपये की गिरावट के साथ 94,208 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 527 रुपये की गिरावट के साथ 94,041 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 94,260 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,040 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,927 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,932.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,922.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.25 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.32 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 32.36 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 12, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट