डॉलर के टूटने से सोने में बढ़ी चमक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:00 PM IST

डॉलर में गिरावट के चलते सोने की कीमतों में तेजी आ गई है।यूरो के मुकाबले पिछले तीन दिनों में पहली बार डॉलर की कीमत में कमी आने की वजह से भी सोने की मांग बढ़ गई जिसका नतीजा यह निकला कि सोने की कीमतों में उछाल आ गया।


दूसरी ओर कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड 117.05 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचने से भी सोने की मांग बढी है।यूरो के मुकाबले डॉलर की कीमत में रिकॉर्ड कमी होने से  इस साल सोने में 10 फीसदी की मजबूती आई है।रूस की दूसरी सबसे बड़ी सोने के व्यवसाय से जुड़ी कंपनी पीटर हेमबरो माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष पीटर हेमबरो कहते हैं कि लोग मुद्रा की बजाय किसी अन्य चीज को अपने पास रखने में समझदारी मान कर चल रहे हैं।


सोना की तुरंत डिलिवरी कीमतों में 0.5 फीसदी का उछाल आया है और लंदन में इसकी कीमतें 4.73 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गईं।अमेरिकी कमोडिटी वायदा बाजार आयोग के 18 अप्रैल को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार 15 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में न्यू यॉर्क में सोने के वायदा कारोबार में 4 फीसदी का उछाल आया है।


ब्लूमबर्ग द्वारा पिछले हफ्ते 23 कारोबारियों, निवेशकों और विश्लेषकों में कराये गये सर्वे में यही बात सामने आई कि अगले हफ्ते भी सोने के भाव और बढ़ेंगे।17 मार्च को सोने के भाव 11 फीसदी कम हो गए थे। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इस महीने अपने 103.4 मिलियन आउंस सोने में से 13 मिलियन आउंस सोने के बेचने के फैसले को स्वीकृति दी है। वैसे हेमबरो इसको बड़ी बात नहीं मानते हैं।

First Published : April 21, 2008 | 11:31 PM IST