विदेशी बाजारों में जारी बढ़त से कारोबारियों की ओर से अपने भंडार को पूरा करने के बीच आज एमसीएक्स में सोना का वायदा भाव 4.0 फीसदी बढ़ गया।
वायदा बाजार में अप्रैल डिलीवरी वाला सोना चार फीसदी बढ़कर 15292 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 7894 लाट के लिए कारोबार हुआ।
इसी तरह जून महीने का सौदा भी चार फीसदी चढ़कर 15228 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस सौदे ने ऊपरी सर्किट को छू लिया जिसमें 974 लाट के लिए कारोबार हुआ।
विदेशी बाजारों में कल सोना 34.60 डालर चढ़कर 950.50 डालर प्रति औंस रहा था।