कमोडिटी

Gold prices at record high: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, मई के निचले स्तर से 7 फीसदी चढ़ा

सोने की कीमतें मई के निचले स्तर से तकरीबन 7 फीसदी बढ़ी हैं।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- May 23, 2024 | 12:34 PM IST

Gold prices at fresh all-time high: सोने की कीमतों में एक बार फिर से रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में जहां कीमतें 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चली गई हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 2,450 डॉलर प्रति औंस के लेवल को पार कर गया है।

जानकारों के अनुसार अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना के प्रबल होने और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत के बाद मध्यपूर्व में बढ़ रहे भू-राजनीतिक तनाव की वजह से सोने की कीमतों में फिर से उबाल देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह अमेरिका में आए महंगाई के आंकड़ों के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि शायद यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) सितंबर की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत करे। आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल के दौरान अमेरिका में महंगाई दर में अनुमान से कम बढ़ोतरी दर्ज की गई। गोल्ड पर कोई ब्याज नहीं मिलता इसलिए कम ब्याज दरें गोल्ड के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट को कम कर देती है।

इसके अलावा विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से जारी खरीदारी और चीन से निकल रही भारी फिजिकल डिमांड ने कीमतों को लगातार सपोर्ट किया है।

अब गोल्ड के प्रदर्शन पर गौर करते हैं:

घरेलू स्पॉट मार्केट

ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझानों के दम पर घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 839 रुपये की मजबूती के साथ 74,222 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर देखा गया। जबकि मई के पहले हफ्ते में कीमतें गिरकर 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब (71,191 रुपये – 3 मई 2024) चली गई थी। इस तरह से देखें तो घरेलू स्पॉट मार्केट में भी मई के लो से सोने की कीमतें 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुई हैं। इससे पहले घरेलू स्पॉट मार्केट में 19 अप्रैल 2024 को सोना 24 कैरेट (999) बढ़कर 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई पर पहुंच गया था।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोमवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया। इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क जून फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 74,442 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। जबकि मई के पहले हफ्ते में कीमतें गिरकर 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब (70,082 रुपये – 3 मई 2024) चली गई थी। इस तरह से देखें तो घरेलू फ्यूचर मार्केट में भी मई के लो से सोने की कीमतें 6 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुई हैं। इससे पहले घरेलू फ्यूचर मार्केट में 12 अप्रैल 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क जून फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट एमसीएक्स (MCX) पर बढ़कर 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई पर पहुंच गया था।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में सोमवार को स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,449.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX Jun′24) भी कल कारोबार के दौरान 2,454.2 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया। जबकि मई के पहले हफ्ते में गोल्ड की कीमतें गिरकर 2,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे चली गई थी। इस तरह से देखें तो मई के  निचले स्तर से  सोने की कीमतें तकरीबन 7 फीसदी बढ़ी हैं।  इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट (global market) में 12 अप्रैल को स्पॉट गोल्ड (spot gold) इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 2,431.29 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई तक चला गया था। उसी दौरान यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स भी 2,454.2 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक जा पहुंचा था। ग्लोबल मार्केट में इस साल गोल्ड अभी तक तकरीबन 15 फीसदी मजबूत हुआ है।

 

 

First Published : May 21, 2024 | 4:17 PM IST