कमोडिटी

Gold price today: सोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें आज का ताजा भाव

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 171 रुपये की गिरावट के साथ 76,832 रुपये के भाव पर खुला।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- December 04, 2024 | 12:51 PM IST

Gold price today: सोने चांदी के वायदा भाव में आज नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 76,850 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,150 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 171 रुपये की गिरावट के साथ 76,832 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 38 रुपये की गिरावट के साथ 76,865 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 76,879 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,809 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के भाव लुढ़के

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 126 रुपये की गिरावट के साथ 92,071 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 27 रुपये की नरमी के साथ 92,170 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,204 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,025 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,665.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,667.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.0 डॉलर की गिरावट के साथ 2,665.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.50 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.49 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 31.43 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published : December 4, 2024 | 10:35 AM IST