facebookmetapixel
डीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगालाल किले में सजेगा अब ‘महाराजा’ का दरबार, एनजीएमए ने खोलीं दो नई कला दीर्घाएंपूर्वोत्तर में हुई है अभूतपूर्व वृद्धि, ₹4.48 लाख करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधियानिजी इक्विटी की रफ्तार से 2025 में विलय-अधिग्रहण गतिविधियों में रिकॉर्ड तेजी, खुली पेशकश 17 साल के हाई परसाल में दूसरी बार बढ़ा रेल यात्री किराया, सालाना 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त रेवेन्यू की उम्मीदबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: दिसंबर अंत में 90 प्रति डॉलर के करीब होगा रुपयाEditorial: जॉर्डन से ओमान तक, संबंधों को मजबूतीबजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फिर से जोर, निजी भागीदारी को मिले बढ़ावा‘धुरंधर’ से बॉलीवुड में नई पीढ़ी की सॉफ्ट पावर का आगमनप्रधानमंत्री मोदी ने असम को दी ₹15,600 करोड़ की सौगात, अमोनिया-यूरिया प्लांट की रखी आधारशिला

Gold price today: सोने चांदी की कीमतों में दो दिन बाद थमी तेजी, चेक करें आज का ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने व चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुलने के बाद नरम पड़ गए। Comex पर सोना 2,954.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- February 19, 2025 | 9:53 AM IST
Gold and Silver Price Today

Gold price today: बीते दो दिन से सोने चांदी के वायदा कारोबार में आ रही तेजी आज थम गई। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 86,000 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 96,550 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेज शुरुआत के बाद सुस्त पड़ गए।

सोना के वायदा भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 55 रुपये की गिरावट के साथ 86,058 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 111 रुपये की गिरावट के साथ 86,002 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 86,059 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 85,980 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,360 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक भी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 282 रुपये की गिरावट के साथ 96,566 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 298 रुपये की गिरावट के साथ 96,550 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,690 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,422 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद फिसले सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने व चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुलने के बाद नरम पड़ गए। Comex पर सोना 2,954.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,949 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,947.600 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.42 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.37 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 33.23 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 19, 2025 | 9:51 AM IST

संबंधित पोस्ट