facebookmetapixel
ब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?IRCTC New Rule: रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग नियम, आधार लिंक नहीं तो इस समय नहीं कर सकेंगे बुकिंगQ3 अपडेट के बाद FMCG स्टॉक पर ब्रोकरेज पॉजिटिव, बोले – खरीद लें; ₹900 तक जाएगा भावPO Scheme: हर महीने गारंटीड कमाई, रिटायरमेंट बाद भी भर सकते हैं कार की EMIगोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेट

Gold silver price today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, MCX पर ₹96,700 के पार; चांदी भी ₹95,600 पर चमकी

Gold-Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज फिर सोने के वायदा भाव 3,397.60 डॉलर के भाव पर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए।

Last Updated- April 21, 2025 | 10:10 AM IST
Gold Price Today
Gold Price: घरेलू बाजार में भी सोने के वायदा भाव ने 96,747 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Gold-Silver Price Today, April 21: सोने के भाव इस साल लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज फिर सोने के वायदा भाव 3,397.60 डॉलर के भाव पर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। घरेलू बाजार में भी सोने के वायदा भाव ने 96,747 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। चांदी  के वायदा भाव में भी दोनों बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है।

सोना 96,700 पार कर नए रिकॉर्ड पर पहुंचा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 1,443 रुपये की तेजी के साथ 96,696 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 95,254  रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,362 रुपये की तेजी के साथ 96,616 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,747 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,428 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 96,747 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 563 रुपये की तेजी के साथ 95,600 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 95,037 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 543 रुपये की तेजी के साथ 95,580 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,629 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,541 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी भी चढ़ी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,347 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,328.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 67.40 डॉलर की तेजी के साथ 3,395.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव आज 3,397.60 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.44 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.47 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 32.66 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
MCX, Comes पर भाव
MCX Open Last Close LTP
सोना 96,696 95,254 96,616
चांदी 95,600 95,037 95,580
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,347 3,328.40 3,395.70
चांदी 32.44 32.47 32.66

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - April 21, 2025 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट