सोने में गिरावट का सिलसिला जारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:56 PM IST

पिछले हफ्ते शुरू हुआ सोने में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और इसमें 60 रुपये की कमी हुई।


थोक कारोबारियों की ओर से बिकवाली होने और वैश्विक बाजार में सुस्ती के रुख के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का दाम 13,465 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया। वहीं चांदी के भाव बिना किसी बदलाव के 18,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए।

डॉलर में मजबूती आने से वैकल्पिक निवेश के लिए सोने की मांग में लगातार तीसरे दिन कमजोरी आई। इस चलते सोने की कीमतों में कमी हुई। कारोबारियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के चलते घरेलू बाजार में भी सोने की बिकवाली हो रही है।

एशियाई कारोबार में सोने की कीमत 0.4 फीसदी घटकर 872.15 डॉलर प्रति औंस रह गई। इससे पहले सोना 868.40 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर तक चला गया था। हालांकि एशियाई कारोबार में चांदी 1.4 फीसदी कमजोर हुई और इसकी कीमत 11.41 डॉलर प्रति औंस तक चली गई।

कारोबारियों का कहना है कि शादी-विवाह और त्योहारों का सीजन खत्म हो जाने के चलते भी सोने और चांदी की मांग काफी कम रह गई है। उनके मुताबिक, कई निवेशक मुनाफावसूली में लगे हैं ताकि बाजार पूंजी में बढ़ोतरी हो सके।

स्टैंडर्ड सोना और आभूषण दोनों में 60 रुपये की कमी हुई और ये 13,465 और 13,315 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चले गए। हाजिर चांदी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 18,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ही बना रहा। चांदी के 100 सिक्कों की कीमत 27,100 से 27,000 रुपये के बीच रही।

First Published : January 5, 2009 | 10:40 PM IST