facebookmetapixel
Aequs IPO: 3 दिसंबर को ओपन रहा IPO, प्राइस बैंड ₹124; ग्रे मार्केट में ₹168 पर पहुंच भाव2026 में निफ्टी टच करेगा 29,300! ग्लोबल ब्रोकरेज ने जारी की टॉप-20 स्टॉक्स की मास्टर लिस्टGold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना भी हुआ सस्ता; चेक करें आज के दामApple का 8 राज्यों में फैला तगड़ा नेटवर्क, 40 सप्लायर हो गए तैयारMeesho IPO: ग्रे मार्केट में 42% पर पंहुचा प्रीमियम, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाAtal Pension Yojana: ये लोग पाएंगे हर महीने ₹5,000; जल्दी करें यह स्टेप्स फॉलोGPS तकनीक आखिर क्यों लड़खड़ा रही है और भारत जैसे बड़े देश इससे कैसे निपटेंगेअब WhatsApp चलाने के लिए एक्टिव सिम जरूरी..वरना हर 6 घंटे में हो सकता है ऑटो लॉगआउट!आखिर टाटा स्टील को ब्रिटेन में मदद क्यों मांगनी पड़ रही है?29% तक अपसाइड के टारगेट, एनालिस्ट ने ICICI Bank समेत इन 2 स्टॉक्स पर दी BUY की सलाह

Gold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना भी हुआ सस्ता; चेक करें आज के दाम

Gold-Silver Price: सोना-चांदी के भाव में गिरावट, निवेशकों की नजरें MCX और Comex पर टिकीं

Last Updated- December 02, 2025 | 11:13 AM IST
Gold and Silver price today
Representative Image

Gold and Silver price today: चांदी के भाव सोमवार को रिकॉर्ड बनाने के बाद आज नरम पड़ गए।   सोने के भाव में भी आज नरमी देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,30,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,79,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 542 रुपये की गिरावट के साथ 1,30,110 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,30,652 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 236 रुपये की गिरावट के साथ 1,30,416 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,30,433 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,30,109 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: फेड दर कटौती की उम्मीदों से सोना-चांदी छह हफ्ते के शिखर पर, निवेशकों की खरीद बढ़ी

चांदी रिकॉर्ड स्तर से फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 1,329 रुपये की गिरावट के साथ 1,80,701 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,82,030 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,619 रुपये की गिरावट के साथ 1,79,411 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,80,701 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,79,585 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,78,250 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर: RBI के हस्तक्षेप के बावजूद डॉलर की मांग से दबाव बरकरार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लुढ़के सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,265.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,274.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 20.30 डॉलर की गिरावट के साथ 4,254.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 58.45 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 59.14 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.13 डॉलर की गिरावट के साथ 58.01 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने आज 59.43 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर Gold and Silver price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,30,110 1,30,652 1,30,416
चांदी 1,80,701 1,82,030 1,79,411
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,265.30 4,274.80 4,254.50
चांदी 58.45 59.14 58.01

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - December 2, 2025 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट