facebookmetapixel
$135 अरब से $500 अरब तक! जानिए कैसे भारत बदलने वाला है इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का गेमओबामा को कुछ किए बिना मिला नोबेल पुरस्कार: डॉनल्ड ट्रंप का बयाननिवेशक हो जाएं सावधान! 13% तक गिर सकता है दिग्गज IT शेयर, टेक्निकल चार्ट दे रहा खतरे का संकेतAI से डिजिटल इंडिया, लेकिन छोटे फिनटेक और बैंक अभी भी AI अपनाने में पीछे क्यों?सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी फिसली; चेक करें MCX पर आज का भावWeWork India IPO ने निवेशकों को किया निराश, ₹650 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरEarthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंकाLG Electronics IPO के लिए किया था अप्लाई ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ा इशाराWhatsApp पर मिलेगा जन्म, जाति प्रमाणपत्र! ‘फेसलेस’ की ओर दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारीप्राइवेट सेक्टर से होगा SBI का अगला MD! सरकार ने खोला रास्ता

वैश्विक तेजी से सोना हो रहा मजबूत

Last Updated- December 08, 2022 | 8:40 AM IST

सोने की कीमतों में लगातार तीन सत्रों से तेजी देखी जा रही है। वैश्विक चलन से प्रभावित स्टॉकिस्टों द्वारा लगातार खरीदारी करने से सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 12,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।


डॉलर में आई कमजोरी और तेल की कीमतें बढ़ने के बाद विदेशी बाजारों में सोने के कारोबार में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यही वजह है कि महंगाई के विरुध्द वैकल्पिक निवेश के तौर पर सोने के आकर्षण में इजाफा हुआ है।

बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि वैश्विक बाजार के मजबूत चलन को देखते हुए स्टॉकिस्टों द्वारा की जा रही खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। लंदन में सोने की कीमतें 7.61 डॉलर बढ़ कर 784.57 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गइं।

स्टैंडर्ड सोना और आभूषणों की मांग बनी रही और बाद में इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली। दोनों की कीमतों में 100-100 रुपये की वृध्दि हुई और इनकी कीमतें क्रमश: 12,620 रुपये तथा 12,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।

सॉवरिन की कीमतों में 25 रुपये की मजबूती आई और इसकी कीमत आठ ग्राम की प्रत्येक इकाई के लिए 10,475 रुपये हो गई।

स्टॉकिस्टों द्वारा की जाने वाली बिकवाली के कारण चांदी रेडी और सप्ताह आधारित डिलिवरी की कीमतों में 150-150 रुपये की कमी हुई और ये क्रमश: 16,750 रुपये और 16,900 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।

चांदी के सिक्कों की कीमतों में भी 200 रुपये की कमी आई और खरीदारी के लिए इसकी कीमत 26,300 रुपये प्रति सैकड़ा तथा बेचने के लिए 26,400 रुपये प्रति सैकड़ा रही।

First Published - December 10, 2008 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट