कमोडिटी

कच्चे तेल में नरमी, ब्रेंट- WTI दोनों गिरे

कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे कम करने से वायदा बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 10, 2024 | 3:30 PM IST

कच्चे तेल का वायदा भाव मंगलवार को 43 रुपये टूटकर 5,782 रुपये प्रति बैरल रहा। कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे कम करने से वायदा बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जनवरी महीने की डिलिवरी के लिए कच्चा तेल 43 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,782 रुपये प्रति बैरल पर रहा। इसमें 5,567 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.01 डॉलर प्रति बैरल रहा। जबकि ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.82 डॉलर प्रति बैरल रहा।

First Published : December 10, 2024 | 3:25 PM IST