facebookmetapixel
Dividend Stocks: 1 शेयर पर ₹50 का डिविडेंड! नैनो कैप कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST सुधारों का लाभ दिन की शुरुआत से रात को सोने जाने तक, सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगा : सीतारमणGold Outlook: थम सकती है सोने की तेजी, फेडरल रिजर्व के नीति फैसले पर निवेशकों की नजर5 साल में 1224% का रिटर्न देने वाली कंपनी ने किया 120% डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेपरिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बना सकते हैं? रॉबर्ट कियोसाकी की इन तीन सलाह में छुपा है सारा राजInfra funds: सरकारी खर्च के बावजूद घाटे में रह गए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स, निवेश करें या दूर रहें? जानें एक्सपर्ट्स की रायEarthquake: असम-पूर्वोत्तर में 5.9 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी में मची अफरा-तफरी; लोग घरों से बाहर निकलेसिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंडPM मोदी ने असम में ₹18,530 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, बायोएथेनॉल, पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट का किया शुभारंभTata Capital ला रहा ₹17,000 करोड़ का बड़ा IPO, IFC की हिस्सेदारी बेचकर कमाएगा 13 गुना मुनाफा

कॉफी निर्यात में गिरावट जारी

Last Updated- December 11, 2022 | 4:55 AM IST

कर्नाटक के कॉफी उत्पादक इलाकों में मौसम फसल के अनुकूल न रहने के कारण अक्टूबर-08 से मार्च-09 के दौरान उत्पादन में गिरावट आई है।
फसल  5 प्रतिशत कम होने का अनुमान है। हाल ही में अनुमान लगाया गया था कि कुल उत्पादन 276,000 टन रहेगा, जिसे अब कम करके 262,000 टन कर दिया गया है।
उत्पादन में कमी के साथ वैश्विक मांग में आई कमी की  वजह से कॉफी के निर्यात में जनवरी-अप्रैल 2009 के दौरान 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कॉफी बोर्ड द्वारा जारी आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान कुल निर्यात 73,288 टन रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में निर्यात 89,651 टन रहा था।
कॉफी बोर्ड के चेयरमैन जीवी कृष्ण राव ने कहा, ‘हमने पहले के सर्वे में अनुमान लगाया था कि अक्टूबर 2008 से मार्च 2009 के बीच कॉफी का कुल उत्पादन 2,93,000 टन रहेगा। लेकिन हमने इसमें संशोधन कर इसमें 5.6 प्रतिशत की कमी कर दी है और अब कुल उत्पादन 276,000 टन उत्पादन का अनुमान रखा गया है।
यह संशोधन नवंबर 2008 के मानसून के बाद हुए सर्वे में किया गया है। इसके बाद जब इसकी फसल तैयार हो गई तो हमें खबर मिली कि कर्नाटक के कुछ हिस्सों, खासकर चिकमंगलूर में अनुमानों से कहीं कम उत्पादन होगा, क्योंकि बारिश की अनियममितता के साथ उर्वरक की कमी के संकट का भी सामना करना पड़ा। इसकी वजह से हमें उत्पादन के अनुमानों में कमी करनी पड़ी।’
कर्नाटक के अनुमान को अब कम करके 1,83,860 टन किया गया है जबकि पिछला अनुमान 1,97,975 टन का था। अधिकारी ने बताया कि दूसरे विशालतम उत्पादक राज्य केरल में यही अनुमान पहले के 57,200 टन के अनुमान के अनुरूप ही है।  तमिलनाडु में पहले के 16,440 टन के अनुमान की तुलना में उत्पादन मामूली कमी के साथ 16,255 टन रहने की संभावना है।
काफी के रोबस्टा किस्म का उत्पादन कुल 1,82,800 टन रहने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बताया कि एशिया के तीसरे सबसे बड़े उत्पादक देश भारत में उत्पादन अनुमान में कटौती के कारण काफी की शिपमेंट प्रभावित होने की उम्मीद है जहां यह देश अपने काफी उत्पादन के 80 फीसदी हिस्से का निर्यात कर देता है।

First Published - May 2, 2009 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट