facebookmetapixel
1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरी

…मगर मंडी तो लड़खडाई

Last Updated- December 07, 2022 | 5:01 AM IST

पेट्रोल व डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का असर दिखने लगा है। चावल व दाल की कीमत में बढ़ोतरी हो गयी है।


वही खाद्य तेल की कीमत में आने वाले समय में बढ़ोतरी के साफ संकेत है। आलू व प्याज के दामों में भी 25-50 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हो गया है।

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से लागत बढ़ने के कारण बिस्कुट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ने भी मंगलवार को अपनी आपातकालीन बैठक बुलायी है। वहां से भी बिस्कुट के दाम में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं।

चावल-दाल

दिल्ली के ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के मुताबिक डीजल के दाम बढने के बाद अति साधारण किस्म के चावल में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गयी है। पिछले सोमवार को परमल चावल की कीमत थोक बाजार में 15-16 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो अब 17-18 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है।

गौरतलब है कि सबसे अधिक बिक्री इन्हीं चावलों की होती है। व्यापारियों का कहना है कि बासमती व अन्य उम्दा चावल का बाजार पहले से ही तेज था इसलिए इनकी कीमतों में कोई इजाफा दर्ज नहीं किया गया है। उम्दा किस्म के चावलों का बाजार सुस्त चल रहा है। चने की दाल को छोड़ लगभग सभी किस्म की दालों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी दर्ज की गयी है।

दाल व बेसन मिलर्स एसोसिएशन के मुताबिक भाड़े में बढ़ोतरी से चने की कीमत में प्रति क्विंटल मात्र 20 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। चने की कीमत पहले जहां 2380 रुपये प्रति क्विंटल थी वह बढ़कर 2400 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गयी है। 

खाद्य तेल

व्यापारियों का कहना है कि माल भाड़े में 10-15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गयी है और 15-20 दिनों के बाद तेल की कीमत में उछाल की पूरी उम्मीद है। दिल्ली में खाद्य तेलों की आपूर्ति गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से होती है। लिहाजा लागत में बढ़ोतरी निश्चित है।

मसाला

थोक व्यापारियों के मुताबिक मसाले का बाजार पहले से ही तेज है। और इन दिनों मसाले की मांग अपेक्षाकृत कम होती है। 15 जुलाई के बाद मसाले की मांग में तेजी आएगी और तब मालभाड़े में बढ़ोतरी का असर साफ तौर पर दिखने लगेगा।

सब्जियां

आजादपुर मंडी में आलू व प्याज की कीमत में 25-50 पैसे प्रति किलोग्राम की तेजी आयी है। व्यापारियों का कहना है कि माल भाड़े में बढ़ोतरी के कारण फिलहाल और तेजी की संभावना नहीं है। इन दिनों आलू की आवक उत्तर प्रदेश से प्याज की आवक राजस्थान से हो रही है।

जब इनकी आवक गुजरात व महाराष्ट्र से होगी तब कीमत में और बढ़ोतरी होगी। अरबी व नींबू की कीमत में जरूर बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। अरबी की आवक इनदिनों खंडवा से हो रही है तो नींबू की गुजरात व महाराष्ट्र से। इनकी कीमतों में 1.50-2 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आ चुकी है। 

First Published - June 11, 2008 | 12:32 AM IST

संबंधित पोस्ट