कमोडिटी

Bullion Roundup: सोने की कीमतों में तेजी, चांदी में गिरावट

सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार सुबह मिलाजुला रुख रहा। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई जबकि सोना मामूली बढ़त में था।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 30, 2022 | 3:00 PM IST

सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार सुबह मिलाजुला रुख रहा। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई जबकि सोना मामूली बढ़त में था। इससे पहले गुरुवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोना 54,971 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

घरेलू वायदा बाजार

घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 54,971 रुपये के मुकाबले चार रुपये की मामूली बढ़त लेकर 54,975 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। यह फिलहाल 54,886 और 55,120 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है।

चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 69,767 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 163 रुपये की गिरावट लेकर 69,604 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। यह फिलहाल 69,280 और 69,984 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है।

घरेलू हाजिर बाजार

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी।

Indian Bullion and Jeweler’s Association (IBJA) के अनुसार, सोना (999) आज 284 रुपये की तेजी के साथ 54,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। सोना (995) और सोना (916) भी मजबूती के साथ क्रमश: 54,715 और 50,321 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। दूसरी तरफ चांदी 320 रुपये की गिरावट लेकर 68,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 1,817.49 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया जबकि चांदी की हाजिर कीमतों में 0.19 फीसदी की गिरावट देखी गई।

रुपया

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.77 पर खुली और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.71 पर पहुंच गई। रुपया गुरुवार को सीमित दायरे में रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.87 पर बंद हुआ था।

First Published : December 30, 2022 | 2:50 PM IST