कमजोर निर्यात मांग और बेहतर फसल की उम्मीदों के बीच व्यापारियों की ओर से सटोरिया बिकवाली होने से नैशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में बुधवार को काली मिर्च की वायदा कीमतों में गिरावट आई।
काली मिर्च के सर्वाधिक सक्रिय सितंबर अनुबंध की कीमत 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इसी प्रकार अक्टूबर अनुबंध की कीमत भी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,410 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। विश्लेषकों ने बताया कि भारतीय काली मिर्च की ऊंची कीमतों और कमजोर निर्यात मांग के चलते यहां काली मिर्च की वायदा कीमतें प्रभावित हुई।