महंगाई पर अंकुश लगाने की खातिर जनवरी 2007 में गेहूं, चावल, उड़द और तुअर दाल पर लगा प्रतिबंध अगले कुछ हफ्तों में हटने की उम्मीद है।
कोलकाता के प्रमुख एक्सचेंजों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद वायदा बाजार आयोग के अध्यक्ष बी सी खटुआ ने यह संभावना व्यक्त की है।
खटुआ का अनुमान है कि प्रतिबंध की समाप्ति दिसंबर के अंत तक या जनवरी में हो सकती है। उन्होंने बताया कि एफएमसी ने सरकार से प्रतिबंध हटाने की सिफारिश की है।
उल्लेखनीय है कि हाल में सरकार ने रबर, आलू, चना और सोया तेल पर से प्रतिबंध हटा लिया था। वैसे भी महंगाई?दर 8 फीसदी तक लुढ़क चुकी है।