facebookmetapixel
Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैन

मुहूर्त में दिख गई कपास के दामों में तेजी की झलक, FY25 में 7 फीसदी घट सकता है उत्पादन

एसोसिएशन के मुताबिक 2023-24 में 16.4 लाख गांठ कपास के आयात होने का अनुमान लगाया है जो 2022-23 में आयात किए गए 12.5 लाख गांठों से अधिक है।

Last Updated- September 18, 2024 | 6:05 PM IST
India faces limited gains, more pain from trade war between US and China

चालू खरीफ सीजन में कपास का बोआई क्षेत्र पिछले साल से करीब 11 फीसदी कम है जिसका असर कपास सीजन 2024-25 के उत्पादन पर पड़ेगा। जो कपास की कीमतों में तेजी ला सकता है इसका असर मुहूर्त खरीदारी पर देखने को मिला। हालांकि कपास सीजन 2023-24 के दौरान देश में कपास का उत्पादन, निर्यात और आयात में भी वृद्धि होने का अनुमान है।

कपास के रकबे में कमी

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, चालू खरीफ सीजन में कपास की बोआई का क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले 11.21 फीसदी घटकर 112.48 करोड़ हेक्टेयर रह गया है। पिछले साल कपास का बोआई क्षेत्र 123.69 करोड़ हेक्टेयर था।

मंत्रालय की 17 सितंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार कपास उत्पादक प्रमुख राज्य महाराष्ट्र में कपास का रकबा घटकर 40.024 लाख हेक्टेयर, गुजरात में 23.626 लाख हेक्टेयर और तेलंगाना में 17.521 लाख हेक्टेयर रह गया जबकि पिछले साल इन राज्यों में क्रमशः 42.348 लाख हेक्टेयर, 26.793 लाख हेक्टेयर और 18.018 लाख हेक्टेयर था।

कपास उत्पादन में आएगी गिरावट

अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024-25 में भारत का कपास उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी घटकर 2.4 करोड़ गांठ (480 पाउंड) रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कपास का क्षेत्र घटने के पीछे किसानों के अधिक मुनाफा देने वाली फसलों की ओर रुख करना और कपास उत्पादक इलाकों में अत्यधिक गर्मी प्रमुख वजह हैं। मध्य कपास क्षेत्र गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कपास की बोआई कम हुई है। वहां किसानों ने चावल, सोयाबीन और मूंगफली की बोआई शुरू कर दी है।

महंगा होगा कपास

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की कई कपास मंडियों में अनंत चतुर्दशी (17 सितंबर) के दिन किसानों ने कपास का मुहूर्त कारोबार किया। मुहूर्त के दिन कपास में नमी थी, लेकिन फिर भी किसानों को 7,405 रुपये प्रति क्विंटल का अच्छा भाव मिला। पिछले साल 6,481 रुपये प्रति क्विंटल से मुहूर्त हुआ था, जबकि इस साल किसानों को उम्मीद है कि सूखी फसल का भाव 10,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है। केंद्र सरकार ने भी इस साल कपास का समर्थन मूल्य 7,500 रुपये निर्धारित किया है।

सरकारी खरीदी (सीसीआई) दीपावली के आसपास शुरू होने की संभावना है। मुहूर्त के दिन बेहतर भाव मिलने के कारण किसान-कारोबारियों का अनुमान है कि इस साल कपास के दाम 10-20 फीसदी तक अधिक रहेंगे।

कपास सीजन 2023-24 में उत्पादन बढ़ने का अनुमान

कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) की अवधि के लिए देश में कपास उत्पादन उत्पादन अनुमान बढ़ाकर 3.23 करोड़ गांठ कर दिया है जबकि इसके पहले कपास उत्पादन 3.18 करोड़ गांठ ( एक गांठ में 170 किलोग्राम ) रहने का अनुमान लगाया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक 31 अगस्त तक देश के उत्तरी क्षेत्र (पंजाब, हरियाणा और राजस्थान ) में 45 लाख गांठ था इस क्षेत्र में उत्पादन 46 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि पिछले साल यहां 43 लाख गांठ कपास का उत्पादन हुआ था। मध्य क्षेत्र (महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश) में 1.97 करोड़ गांठ कपास का उत्पादन हुआ। इस क्षेत्र में 1.98 लाख कपास उत्पादन होने का अनुमान है । दक्षिण क्षेत्र में 71 लाख गांठ कपास का उत्पादन होने का अनुमान है।

बढ़ेगा आयात- निर्यात

एसोसिएशन के मुताबिक 2023-24 में 16.4 लाख गांठ कपास के आयात होने का अनुमान लगाया है जो 2022-23 में आयात किए गए 12.5 लाख गांठों से अधिक है। 2023-24 के दौरान घरेलू मांग 3.17 करोड़ गांठ रहने का अनुमान है जबकि पिछले साल के घरेलू मांग 3.11 करोड़ गांठ थी।

चालू सीजन में कपास का निर्यात बढ़कर 28 लाख गांठ तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है जबकि पिछले साल 15.5 लाख गांठ का निर्यात हुआ था।

First Published - September 18, 2024 | 6:04 PM IST

संबंधित पोस्ट