जून में देश का प्राकृतिक रबर उत्पादन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 43 फीसदी बढ़ गया है।
रबर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने 62 हजार टन प्राकृतिक रबर का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले साल जून में केवल 43.48 हजार टन रबर का उत्पादन हुआ था। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बेहतर मौसम और बाजार में रबर के अच्छे भाव के चलते उत्पादन में ऐसी वृद्धि हुई है।
हालांकि, इस महीने रबर की खपत में भी वृद्धि हुई। पिछले साल जहां जून में 69,495 टन रबर की खपत हुई थी, वहीं इस बार यह 2.16 प्रतिशत बढ़कर 71,000 टन तक पहुंच गयी। बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में प्राकृतिक रबर के निर्यात में दोगुने से अधिक की तेजी आयी है। पिछले साल के 4,105 टन की तुलना में इस जून में 8,500 टन रबर निर्यात किया गया। यही नहीं, वृद्धि का ये हाल आयात में भी रहा और जून में पिछले साल के 7,198 टन की तुलना में थोड़ी वृध्दि हुई। आयात का यह आंकड़ा इस महीने 7,200 टन का रहा।
इस अधिकारी ने बताया कि कीमत में फर्क होने के कारण जून 2007 की तुलना में जून 2008 में दोगुना निर्यात हुआ है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में हुई बढ़ोतरी के कारण आयात की संभावना अब कम ही नजर आती है। रबर बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2008-09 के अनुमानों के उनसार, मौजूदा साल में 8.75 लाख टन रबर का उत्पादन होगा जबकि खपत 8.99 लाख टन की रहेगी। उसके अनुसार,वित्तीय वर्ष 2008-09 में निर्यात 50,000 टन का और आयात 80,000 टन रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्राकृतिक रबर के उत्पादन में 3 प्रतिशत की कमी आई थी।
2006-07 में जहां उत्पादन 8.52 लाख टन रहा था वहीं पिछले साल यह 8.25 लाख टन रहा था। पिछले साल इसकी खपत 5 प्रतिशत बढ़कर लगभग 8.6 लाख टन हो गयी थी जो एक साल पहले 8.2 लाख टन था। निर्यात की बात करें तो वर्ष 2007-08 में भारत ने 51,381 टन प्राकृतिक रबर का निर्यात किया था जबकि इससे पिछले वर्ष 56,545 टन रबर का निर्यात हुआ था। हालांकि पिछले साल रबर का आयात एक साल पहले की तुलना में कम होकर 87,219 टन रहा।