कमोडिटी

अब तक गेहूं खरीद 195 लाख टन

Published by
एजेंसियां
Last Updated- April 27, 2023 | 11:52 PM IST

सरकार ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल से शुरू चालू विपणन वर्ष में अब तक 195 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है, जो पिछले विपणन वर्ष में हुई कुल खरीद से ज्यादा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘2023-24 रबी विपणन सत्र में गेहूं की खरीद पहले ही 2022-23 की कुल खरीद के पार पहुंच गई है।’ रबी विपणन सत्र अप्रैल से मार्च तक चलता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में खरीद अप्रैल और जून के बीच होती है।

विपणन वर्ष 2022-23 में कुल खरीद 188 लाख टन थी। बहरहाल विपणन वर्ष 2023-24 में 26 अप्रैल 2023 तक गेहूं की कुल खरीद 195 लाख टन हो गई है। बयान में कहा गया है, ‘ मौजूदा गेहूं खरीद सत्र में 14.96 लाख किसानों को करीब 41,148 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।’

First Published : April 27, 2023 | 11:52 PM IST