सरकार ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल से शुरू चालू विपणन वर्ष में अब तक 195 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है, जो पिछले विपणन वर्ष में हुई कुल खरीद से ज्यादा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘2023-24 रबी विपणन सत्र में गेहूं की खरीद पहले ही 2022-23 की कुल खरीद के पार पहुंच गई है।’ रबी विपणन सत्र अप्रैल से मार्च तक चलता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में खरीद अप्रैल और जून के बीच होती है।
विपणन वर्ष 2022-23 में कुल खरीद 188 लाख टन थी। बहरहाल विपणन वर्ष 2023-24 में 26 अप्रैल 2023 तक गेहूं की कुल खरीद 195 लाख टन हो गई है। बयान में कहा गया है, ‘ मौजूदा गेहूं खरीद सत्र में 14.96 लाख किसानों को करीब 41,148 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।’