facebookmetapixel
क्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंके

Union Budget 2025: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद सत्र, 1 को पेश होगा बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनाएंगी ये नए रिकॉर्ड

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में अभिभाषण से शुरू होगा, इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा।

Last Updated- January 18, 2025 | 10:01 AM IST
Union Budget 2025

Union Budget 2025: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले दिन 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा।

सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा, जबकि सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल को समाप्त होगा। इस दौरान संसद की स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों के बजट आवंटन की जांच करेंगी।

सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कुल 27 बैठकें होंगी। यह सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पारंपरिक अभिभाषण से शुरू होगा, उसके बाद सरकार लोकसभा और राज्यसभा दोनों में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी। बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा, जो शनिवार को पड़ रहा है, इसके बाद दोनों सदन 3 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।

इसके अलावा, बीएसई और एनएसई 1 फरवरी 2025 को शनिवार होने के बावजूद खुले रहेंगे, क्योंकि उस दिन केंद्रीय बजट 2025-26 प्रस्तुत किया जाएगा। एक्सचेंज ने एक प्रेस नोट में कहा, “केंद्रीय बजट के चलते, एक्सचेंज 1 फरवरी 2025 को एक लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा।” बता दें कि भारतीय शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।

निर्मला सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड

इस बजट के साथ ही निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लगातार आठ बजट पेश करने का रिकॉर्ड बना रही हैं। जुलाई में जब उन्होंने लोकसभा चुनावों के बाद बजट पेश किया था, तब उन्होंने 68 साल पहले सी.डी. देशमुख द्वारा हासिल की गई उपलब्धि की बराबर की थी। देशमुख, जिन्होंने 1951 से 1956 तक बजट पेश किए, और निर्मला दोनों ने छह पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था।

देशमुख के दो बजट 1952 में पहले लोकसभा के गठन से पहले के थे। अगर हम लगातार पूर्ण बजट की बात करें, तो निर्मला पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी, जिन्होंने कांग्रेस सरकारों में छह लगातार बजट पेश किए थे। अगर वह कम से कम मार्च 2028 तक वित्त मंत्री बनी रहती हैं, तो वह 11 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी, जो अब तक किसी ने नहीं किया है।

फिलहाल, मोरारजी का रिकॉर्ड 10 है, इसके बाद पी. चिदंबरम (9) और प्रणब मुखर्जी (8) हैं, साथ ही देशमुख और निर्मला (7-7) भी शामिल हैं। मनमोहन सिंह, यशवंत सिन्हा, चिदंबरम, मुखर्जी और अरुण जेटली ने पांच लगातार बजट पेश किए हैं।

First Published - January 18, 2025 | 10:01 AM IST

संबंधित पोस्ट