Categories: बजट

अंतरिम रेल बजट: पेंशन के लिए 10,500 करोड़ रुपये का प्रावधान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:56 AM IST

संसद में अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा रेल कर्मचारियों के छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हुईं हैं।
इसके साथ ही कर्मचारियों की पेंशन जरूरतों के लिए 10,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर लालू प्रसाद ने कई घोषणाएं की-
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा रेल बजट पर दिए गए अभिभाषण का विस्तार के साथ विवरण जानने के लिए यहां क्लिक करें…
– रेलवे 2009 में करेगा 35,900 करोड़ रुपये खर्च
– लुधियान-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई फे्रट कॉरिडोर पर काम शुरू
– रेलवे की इंटरनेट सुविधाओं का इस्तेमाल 5 लाख लोगों द्वारा किया जा रहा है
– यात्रियों की संख्या में हुआ है 14 फीसदी का इजाफा
– जापान की तर्ज पर बुलेट ट्रेन की सुविधा पर विचार चल रहा है

First Published : February 13, 2009 | 1:12 PM IST