बजट

Budget 2024 Funny Memes: ‘ऐसा लगता है कुछ किया है पर किया नहीं’, देखें कैसे दिलचस्प मीम्स से जनता डिकोड कर रही बजट

Budget 2024 Funny Memes: लोग इनकम टैक्स स्लैब, रेल बजट, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, कृषि, जैसे सेक्टर पर दिलचस्प मीम्स शेयर कर बजट पर अपनी राय दे रहे हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 01, 2024 | 5:08 PM IST

Budget 2024 Funny Memes: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में FY 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री के रूप में यह उनकी छठी बजट स्पीच है। अंतरिम बजट पेश करने से पहले सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंची। इससे पहले उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ अपने ऑफिस के बाहर तस्वीर खिंचवाई। इस अवसर पर वह नीले रंग की साड़ी पहने नजर आईं।

हर साल बजट भाषण के समाप्त होने के बाद वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्टर के लिए धन के आवंटन की घोषणा करती हैं। इस पर विशेषजों के साथ-साथ आम जनता की भी बारीक नजर रहती है। एक तरफ अर्थशास्त्री तकनीकी भाषा में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोग इनकम टैक्स स्लैब, रेल बजट, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, कृषि, रक्षा, IT जैसे सेक्टर पर दिलचस्प मीम्स शेयर कर बजट पर अपनी राय शेयर दे रहे हैं। आप इन लोगों को इंटरनेट योद्धा भी कह सकते हैं।

इस पोस्ट में, हमने ऐसी ही कुछ रिएक्शन एकत्रित किए हैं, जहां लोग क्रिएटिव मीम्स के माध्यम से अंतरिम बजट 2024 पर अपनी राय शेयर कर रहे हैं।

सागर नाम के एक यूजर ने बताया कि बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कैसा महसूस हो रहा होगा। यूजर ने लिखा, बजट पेश करने के बाद उनको लग रहा होगा, ‘ऐसा लगता है कुछ किया है मगर कुछ किया नहीं।’

मिडिल क्लास को टैक्स में कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है।

बजट भाषण में अपने मतलब कि चीज ढूंढता हुआ आम आदमी

नेटिज़न्स ने बजट 2024 को रामायण दृश्यों के साथ एक मीम महाकाव्य में बदल दिया और लिखा- ‘चलो उनको नमस्कार करें नहीं तो वो नाराज हो जाएंगे

एनिमल फिल्म में रश्मिका मंदाना के हिंदी डायलॉग बोलने वाले सीन को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- इस तरह मेरा CA बनने का इच्छुक दोस्त मुझे बजट समझाता है (कुछ समझ नहीं आया)

टैक्सपेयर्स को उनके योगदान के लिए वार्षिक ‘धन्यवाद’ मिलना शुरू होने के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

बजट पेश होने के बाद अपने पोर्टफोलियो की हालात बयान करता मैं

First Published : February 1, 2024 | 3:45 PM IST