बजट

Budget 2023 : ऑनलाइन गेम्स में जीते जाने वाले नेट अमाउंट पर 30 प्रतिशत TDS का प्रस्ताव

Published by
भाषा
Last Updated- February 01, 2023 | 7:47 PM IST

सरकार ने आम बजट में ऑनलाइन गेम्स में जीते जाने वाले नेट अमाउंट पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया है। उसने 10,000 रुपये की मौजूदा टैक्स सीमा को भी खत्म कर दिया है।

बजट 2023-24 में ऑनलाइन गेम्स में सोर्स पर टैक्स कटौती (TDS) के लिए दो नए प्रोविजन का प्रस्ताव किया गया है। इसमें वित्त वर्ष के दौरान जीते गए नेट अमाउंट के भुगतान पर 30 फीसदी टैक्स लगाना और TDS लगाने के लिए 10,000 रुपये की मौजूदा सीमा को खत्म करना शामिल है। यदि राशि उपयोगकर्ता के खाते से नहीं निकाली जाती है तो वित्त वर्ष के अंत में सोर्स पर टैक्स काटा जाएगा।

रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा ने बजट बाद संवाददाताओं से कहा कि नेट वर्थ में जीते गए कुल अमाउंट पर टैक्स लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कर विभाग को पता चला था कि ऑनलाइन गेम्स की कुछ कंपनियां जीती जाने वाली राशि को मौजूदा सीमा से कम रखती हैं ताकि वे TDS प्रावधान के दायरे में नहीं आएं इसलिए इसी लगाने के लिए मौजूदा सीमा को खत्म करने का निर्णय लिया गया।

 

First Published : February 1, 2023 | 7:46 PM IST