Toyota Innova Crysta GX Plus Car Launched in India
Toyota Innova Crysta GX Plus Car Launch: नई प्रीमियम कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Toyota ने भारत में अपनी नई कार Innova Crysta के नए वेरिएंट को देश में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को दो नए वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो कि GX+ है।
आइए, जानते हैं इस कार की खासियत-
बता दें कि कंपनी ने एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी Innova Crysta का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस गाड़ी के नए वेरिएंट के तौर पर GX+ को लाया गया है। कंपनी ने इस कार में कुछ ऐसे खास फीचर्स जोड़े हैं जिससे ट्रेवल करते समय आसानी होगी।
जानें फीचर्स के बारे में-
Toyota ने Innova Crysta GX+ में रियर कैमरा, ऑटो फोल्ड मिरर्स, डीवीआर, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, वुडन पैनल, प्रीमियम फैब्रिक सीटें, सात और आठ सीटों का ऑप्शन जैसे फीचर्स हैं।
कार का रंग
कंपनी इस नई कार को पांच नए कलर में लॉन्च किया है, जिसमें–Super White, Attitude Black Mica, Avant-Garde Bronze Metallic, Platinum White Pearl and Silver Metallic शामिल हैं।
कार प्राइस
नई Crysta GX+ को कंपनी ने 7 और 8 सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस 7 सीटर की एक्स शोरूम प्राइस 21,39,000 रुपये है । वचं, इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस 8 सीटर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 21,44,000 रुपये है।
कैसा है कार इंजन?
Innova Crysta GX+ में कस्टमर्स को 2.4 लीटर का इंजन मिलेगा, जिसके साथ ही पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी होगा।
नई टोयोटा इनोवा Crysta GX+ में 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ईको और पावर जैसे ड्राइव मोड से लैस है।
ड्राइविंग के लिए इसमें ईको और पावर मोड का ऑप्शन भी दिया गया है। इस वेरिएंट के साथ ही इनोवा क्रिस्टा के पांच ग्रेड डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।
कंपनी ने जारी किया बयान
टोयोटा में सेल्स-सर्विस यूज्ड कार बिजनेस के वाइस प्रेजिडेंट सबरी मनोहर ने नई क्रिस्टा जीएक्स प्लस वेरिएंट्स लॉन्च करते हुए कहा कि साल 2005 में लॉन्च होने के बाद से इनोवा ब्रैंड ने मार्केट में एक खास जगह बनाई है।
मनोहर ने कहा कि इनोवा क्वॉलिटी और ट्रस्ट का दूसरा नाम बन चुकी है। इस कार को समय-समय पर ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार ढाला गया है।