ऑटोमोबाइल

Tata Motors समूह की वैश्विक थोक बिक्री 3 प्रतिशत लुढ़की

मंगलवार को जारी कंपनी के बयान के अनुसार वाणिज्यिक और यात्री वाहन दोनों क्षेत्रों में मंदी के कारण यह गिरावट आई है।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- April 08, 2025 | 11:24 PM IST

टाटा मोटर्स समूह ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान वैश्विक थोक बिक्री में पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। उसकी कुल बिक्री 3,66,177 वाहन रही। इसमें इसकी लक्जरी शाखा जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री के आंकड़े भी शामिल हैं। मंगलवार को जारी कंपनी के बयान के अनुसार वाणिज्यिक और यात्री वाहन दोनों क्षेत्रों में मंदी के कारण यह गिरावट आई है।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की थोक बिक्री 1,07,765 रही, जिसमें टाटा देवू (पूर्ण स्वामित्व वाली दक्षिण कोरियाई सहायक कंपनी) की बिक्री के आंकड़े भी शामिल हैं। वाणिज्यिक वाहनों की इस थोक बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 3 प्रतिशत की गिरावट आई। यात्री वाहनों की थोक बिक्री भी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं, पिछले साल के मुकाबले वैश्विक स्तर पर 6 प्रतिशत लुढ़ककर 1,46,999 रह गई।

अलबत्ता जगुआर लैंड रोवर ने अलग तस्वीर पेश की और वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान वैश्विक थोक बिक्री में 1 प्रतिशत के मामूली इजाफे के साथ 1,11,413 वाहनों की बिक्री की। जेएलआर में ही लैंड रोवर ने 1,04,343 की थोक बिक्री के साथ जोरदार प्रदर्शन किया जबकि तिमाही के दौरान जगुआर की थोक बिक्री 7,070 रही।

जेएलआर के इन आंकड़ों में सीजेएलआर की संख्या शामिल नहीं है जो जेएलआर और चीन की चेरी ऑटोमोबाइल्स के बीच संयुक्त उद्यम है। अलबत्ता कंपनी की खुदरा बिक्री के प्रदर्शन ने अलग तस्वीर पेश की है। थोक बिक्री में मामूली तेजी के बावजूद चौथी तिमाही के दौरान खुदरा बिक्री 5.1 प्रतिशत घटकर 1,08,232 रह गई।

उत्तर अमेरिका में जेएलआर की थोक बिक्री में चौथी तिमाही के दौरान 14.4 प्रतिशत की खासी वृद्धि देखी गई और चीन की थोक बिक्री में 29.4 प्रतिशत तक, यूरोप में 10.9 प्रतिशत तक की गिरावट आई तथा ब्रिटेन 0.8 प्रतिशत के स्तर पर स्थिर रहा।

First Published : April 8, 2025 | 10:51 PM IST