ऑटोमोबाइल

TAFE ने लक्ष्मी वेणु को वाइस चेयरमैन बनाया

उन्हें कृषि मशीनीकरण और वाहन कुलपुर्जा कारोबार में उनकी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 18, 2025 | 5:23 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर विनिर्माता कंपनियों में शुमार दिग्गज कंपनी टैफे (ट्रैक्टर्स ऐंड फार्म इक्विपमेंट) की निदेशक लक्ष्मी वेणु को टैफे का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्हें कृषि मशीनीकरण और वाहन कुलपुर्जा कारोबार में उनकी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनकी रणनीतिक सोच, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण, गुणवत्ता पर जोरदार झुकाव और टैफे के मैसी फर्ग्यूसन तथा आयशर ट्रैक्टर्स कारोबार में गहरी भागीदारी उनके नेतृत्व और लोगों, नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

टैफे की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा, ‘लक्ष्मी हमारी नेतृत्व टीम की एक प्रमुख सदस्य और टैफे के निदेशक मंडल की सदस्य रही हैं। उनके प्रभावशाली योगदान की सराहना करते हुए निदेशक मंडल उन्हें वाइस चेयरमैन के रूप में नियुक्त करते हुए खुश है।’

लक्ष्मी प्रमुख वाहन कलपुर्जा विनिर्माता सुंदरम-क्लेटनकी प्रबंध निदेशक भी हैं। वह येल विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और उन्होंने ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग प्रबंधन में डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल की है।

First Published : March 17, 2025 | 10:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)