ओला इलेक्ट्रिक पहले से ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बाजार में छा गई है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइकों की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रही है। पिछले साल अगस्त में ओला ने चार इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन दिखाए थे, जिनमें से तीन के डिजाइन को पेटेंट भी करा लिया गया है। अब, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक की झलक भी दिखाई है।
ओला इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की झलक दिखाई
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की एक झलक दिखाई है। ये बैटरी कई इलेक्ट्रॉनिक्स, तारों और सेंसरों से घिरी हुई है। सबसे खास बात ये है कि बैटरी को स्टील के पाइप जैसे एक फ्रेम के अंदर रखा गया है। ऐसा लगता है कि बैटरी को ही बाइक की मजबूती का आधार बनाया गया है। इससे बाइक का संतुलन बेहतर होगा।
ये बैटरी उन बैटरियों से थोड़ी बड़ी है जो आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इस्तेमाल होती हैं। इस तरह की बैटरी का इस्तेमाल कुछ महंगी इलेक्ट्रिक बाइकों जैसे अल्ट्रावायोलेट एफ77 और मैटर एरा में भी किया गया है। इसलिए उम्मीद है कि इस बाइक में अच्छी रेंज होगी।
ओला इलेक्ट्रिक बाइक की और भी डिटेल्स सामने आई
तस्वीर में बाइक के आगे वाला गियर भी दिख रहा है, जिससे चेन के जरिए पहिये को पावर मिलेगी। इसके अलावा, पैर रखने के लिए बीच में स्टेप्स दिख रहे हैं, और सीट लगाने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी है। उम्मीद है कि ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 2026 तक लॉन्च कर देगी।
पिछले साल ओला ने चार इलेक्ट्रिक बाइकों के प्रोटोटाइप दिखाए थे – एडवेंचर, रोडस्टर, क्रूजर और डायमंडहेड। इनमें से डायमंडहेड को छोड़कर बाकी तीनों के डिजाइन का पेटेंट हो चुका है, जिससे लगता है कि इन्हें जल्द ही बाजार में लाया जा सकता है। इन तीनों बाइकों के नाम से ही पता चलता है कि ये किस तरह की बाइक होंगी, जबकि डायमंडहेड एक स्पोर्ट्स बाइक लगती है।