facebookmetapixel
Kotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार

Ola Electric ने दिखाई अपनी मोटरसाइकिल की पहली झलक

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक की झलक पोस्ट की है।

Last Updated- July 25, 2024 | 6:01 PM IST
Ola Electric Q4 results

ओला इलेक्ट्रिक पहले से ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बाजार में छा गई है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइकों की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रही है। पिछले साल अगस्त में ओला ने चार इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन दिखाए थे, जिनमें से तीन के डिजाइन को पेटेंट भी करा लिया गया है। अब, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक की झलक भी दिखाई है।

ओला इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की झलक दिखाई

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की एक झलक दिखाई है। ये बैटरी कई इलेक्ट्रॉनिक्स, तारों और सेंसरों से घिरी हुई है। सबसे खास बात ये है कि बैटरी को स्टील के पाइप जैसे एक फ्रेम के अंदर रखा गया है। ऐसा लगता है कि बैटरी को ही बाइक की मजबूती का आधार बनाया गया है। इससे बाइक का संतुलन बेहतर होगा।

ये बैटरी उन बैटरियों से थोड़ी बड़ी है जो आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इस्तेमाल होती हैं। इस तरह की बैटरी का इस्तेमाल कुछ महंगी इलेक्ट्रिक बाइकों जैसे अल्ट्रावायोलेट एफ77 और मैटर एरा में भी किया गया है। इसलिए उम्मीद है कि इस बाइक में अच्छी रेंज होगी।

ओला इलेक्ट्रिक बाइक की और भी डिटेल्स सामने आई

तस्वीर में बाइक के आगे वाला गियर भी दिख रहा है, जिससे चेन के जरिए पहिये को पावर मिलेगी। इसके अलावा, पैर रखने के लिए बीच में स्टेप्स दिख रहे हैं, और सीट लगाने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी है। उम्मीद है कि ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 2026 तक लॉन्च कर देगी।

पिछले साल ओला ने चार इलेक्ट्रिक बाइकों के प्रोटोटाइप दिखाए थे – एडवेंचर, रोडस्टर, क्रूजर और डायमंडहेड। इनमें से डायमंडहेड को छोड़कर बाकी तीनों के डिजाइन का पेटेंट हो चुका है, जिससे लगता है कि इन्हें जल्द ही बाजार में लाया जा सकता है। इन तीनों बाइकों के नाम से ही पता चलता है कि ये किस तरह की बाइक होंगी, जबकि डायमंडहेड एक स्पोर्ट्स बाइक लगती है।

First Published - July 25, 2024 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट