ऑटोमोबाइल

Ola Electric को IPO लाने की मिली मंजूरी, जुटाएगी 660 मिलियन डॉलर: रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक, यह देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्षेत्र की पहली शेयर बाजार लिस्टिंग का रास्ता खोलेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 11, 2024 | 7:20 PM IST

भारतीय स्कूटर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को अपने 660 मिलियन डॉलर के शुरुआती सार्वजनिक निर्गमन (IPO) के लिए नियामकीय स्वीकृति मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्षेत्र की पहली शेयर बाजार लिस्टिंग का रास्ता खोलेगा। दो जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पिछले दिसंबर में सॉफ्टबैंक और temasek सपोर्टेड ओला ने अपने दस्तावेज भारत के भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दायर किए थे। इस कदम का मकसद कंपनी के कारोबार को विस्तार करने में मदद करना है।

सूत्रों ने बताया कि ओला अब जुलाई के मध्य तक अपने शेयरों को लिस्ट करने की योजना बना रही है और आने वाले दिनों में निवेशकों से संपर्क कर अपने इश्यू की मांग का आकलन करेगी।

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने रोड शो के जरिए वैश्विक निवेशकों से मुलाकात की थी, लेकिन दूसने सूत्र ने बताया कि अब वे शर्तों पर चर्चा करेंगे और कारोबार के बारे में बताएंगे।

भारतीय बाजार अभी अपेक्षाकृत छोटा है, लेकिन तेजी से बढ़ रहा है और इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों में ओला सबसे बड़ी है। इसका कंपटीशन TVS मोटर, बजाज ऑटो और Ather Energy जैसी कंपनियों से है। सितंबर 2023 में कंपनी का वैल्यूएशन 5.4 बिलियन डॉलर आंका गया था। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published : June 11, 2024 | 7:16 PM IST