टीवीएस मोटर के एक प्रमुख अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा दुर्लभ मैग्नेट संकट से इस त्योहारी सीजन में पूरे भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। चेन्नई स्थित यह कंपनी अपने प्रमुख ब्रांड आईक्यूब के जरिये इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई2डब्ल्यू) बाजार की बिक्री में नंबर एक है और इसने घरेलू ई2डब्ल्यू बाजार में अपने दबदबे को मजबूत करने के उद्देश्य से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर भी पेश किया है।
कंपनी इस साल अप्रैल से देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं और आईक्यूब की सफलता के चलते जुलाई में उसकी बाजार हिस्सेदारी 22 प्रतिशत तक पहुंच गई। जुलाई में पूरे उद्योग की कुल 1,02,973 वाहन बिक्री में टीवीएस मोटर द्वारा बेचे गए वाहनों की संख्या 22,256 रही। टीवीएस ऑर्बिटर की कीमत 99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है और शुरुआत में इसे बेंगलूरु में पेश किया जाएगा। कंपनी ने ऑर्बिटर के लिए एक नए प्लेटफॉर्म पर लगभग 125 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
चीन से सात भारी और मध्यम दुर्लभ मैग्नेट के आयात पर प्रतिबंधों के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि इस स्थिति ने उद्योग की सभी कंपनियों को प्रभावित किया है। चीन ने अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में 4 अप्रैल से रक्षा, ऊर्जा और ऑटोमोटिव तकनीकों के लिए महत्वपूर्ण समैरियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और वाईट्रियम का निर्यात रोक दिया था।