ऑटोमोबाइल

राजस्व बढ़ाने के लिए इवेरा की ब्लूस्मार्ट पर नजर

कंपनी ने जून तक कारोबार विस्तार के तहत 1,000 वाहनों के बेड़े और 39,000 ग्राहकों को हासिल करने का लक्ष्य रखा है

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- May 07, 2025 | 10:49 PM IST

दिल्ली की राइड-हेलिंग फर्म इवेरा कैब्स ने ईवी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर जोर दिया है। अब बंद हो चुकी कैब सेवा प्रदाता ब्लूस्मार्ट से 500 कारें लेने के बाद इवेरा सुर्खियों में आ गई थी। कंपनी चालू वित्त वर्ष 100 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य लेकर चल रही है जो 2024-25 के 18 करोड़ रुपये से अधिक है। इस लक्ष्य के तहत कंपनी ब्लूस्मार्ट के कुछ वाहनों को शामिल कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।

ब्लूस्मार्ट के अचानक बाहर हो जाने से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कैब-हेलिंग बाजार में अनिश्चितता पैदा हुई है। इसका लाभ उठाते हुए, इवेरा ने नई दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनलों पर अपनी क्षमता बढ़ानी शुरू कर दी है।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी निमिष त्रिवेदी ने कहा, ‘ब्लूस्मार्ट की सेवा ग्राहकों को पसंद आई। मुझे यकीन है कि वे ऐसी ही सेवा की तलाश कर रहे हैं। हम फिलहाल हवाई अड्डे पर विस्तार कर रहे हैं और ऐसे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगे।’ इवेरा पहले केवल दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से ही संचालित होती थी।   

 दिल्ली की इस स्टार्टअप ने पहले ही 220 ईवी (टाटा टिगोर, सिट्रोन और एमजी जेडएस ईवी शामिल) हासिल कर ली हैं जबकि शेष 280 वाहन आने वाले दिनों में जुड़ जाएंगे। कुल मिलाकर इवेरा की योजना 1,000 ब्लूस्मार्ट कारों का अधिग्रहण करने की है। त्रिवेदी ने कहा कि कंपनी अपने बिजनेस-टु-बिजनेस (बी2बी) परिचालन में भी सुधार कर रही है जो उसके व्यवसाय का करीब 80 फीसदी है।

दिल्ली-एनसीआर में, इवेरा के पास इस समय लगभग 15 कॉरपोरेट ग्राहक हैं और उसका लक्ष्य दो महीने के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में तीन से चार अन्य ग्राहक जोड़ने का है। मौजूदा समय में, इवेरा के बेड़े का आकार 450 है (ब्लूस्मार्ट कारों को छोड़कर)। अप्रैल-जून तिमाही के अंत तक कंपनी अपने बेड़े के आकार और ग्राहक आधार, दोनों को बढ़ाने की योजना बना रही है।

First Published : May 7, 2025 | 10:37 PM IST