facebookmetapixel
RBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावटभारत में निर्माणाधीन मकानों की मांग बढ़ी, पहले से तैयार मकानों की लोकप्रियता घटीमिडकैप फंड: अच्छे मूल्यांकन और दमदार आय वृद्धि की संभावनाओं के साथ करें निवेशदो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डरसम्मान कैपिटल की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी आईएचसी, ₹8,850 करोड़ का करेगी निवेशरिलायंस रिटेल का मूल्यांकन $143 अरब, शेयर का टागगेट प्राइस 1,695 रुपये

Euler Motors: ऑयलर मोटर्स उतरी इलेक्ट्रिक LCV बाजार में

ड्राइवर की मदद के लिए गाड़ियों में लाई ADAS और NIGHT VISION की सुविधा

Last Updated- September 25, 2024 | 10:49 PM IST
Euler Motors launching 4W vehicle

कमर्शियल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाने वाली ऑयलर मोटर्स (EULER MOTORS) ने बुधवार को हल्के वाणिज्यिक वाहन (LCV) बाजार में कदम रख दिया। कंपनी ने स्टॉर्म ईवी के नाम से दो इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पेश किए। ये मॉडल शहर के भीतर और दूसरे शहर तक माल ढुलाई के लिहाज से बनाए गए हैं।

ऑयलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरभ कुमार ने बताया कि स्टॉर्म ईवी को तैयार करने के लिए काफी समय से काम चल रहा था और इसके लिए R&D समेत तमाम पहलुओं पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। स्टॉर्म ईवी की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होकर 13 लाख रुपये तक जाती है। मगर कुमार ने कहा कि यह शुरुआती कीमत है और कुछ समय बाद इसमें इजाफा किया जाएगा।

कंपनी का एलसीवी 1250 किलोग्राम तक माल की ढुलाई कर सकेगा। उसका दावा है कि स्टॉर्म ईवी एक बार चार्ज करने पर कम से कम 140 किलोमीटर दौड़ेगा। कुमार ने कहा कि स्टॉर्म ईवी लॉन्ग रेंज एक बार चार्जिंग पर 200 किमी तक चल जाएगा।

ऑयलर शुरुआत में दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद समेत 7 शहरों में यह वाहन उतार रही है। इसके बाद वह अपनी मौजूदगी वाले बाकी शहरों में भी इसे पेश करेगी। इसकी बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

इलेक्ट्रिक एलसीवी बाजार में टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड की पहले से ही अच्छी पैठ है। लेकिन कुमार ने बिक्री का आंकड़ा तय करने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी कंपनी किसी के साथ होड़ नहीं कर रही और अगले दो साल में 10% तक बाजार हिस्सेदारी पाने की उनकी योजना है। उन्होंने कहा, ‘जिन शहरों में हमारे टचपॉइंट हैं, वहां हमने थ्री-व्हीलर बिक्री में लगभग 20% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। हमें उम्मीद है कि फोर-व्हीलर बाजार में भी हम ऐसे ही आंकड़े हासिल करेंगे।’

कंपनी का हरियाणा के पलवल में कारखाना है, जहां थ्री-व्हीलर बनाए जाते हैं। उत्पादन क्षमता के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि एक शिफ्ट का इस्तेमाल कर कारखाने में 2,000 एलसीवी बनाए जा सकते हैं और मांग के हिसाब से ही उत्पादन बढ़ाया जाएगा।

First Published - September 25, 2024 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट