ऑटोमोबाइल

CEAT को दूसरी छमाही में प्राकृतिक रबड़ की ऊंची कीमतों का दबाव कम होने की उम्मीद

बनर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि उसके ‘ऑफ्टरमार्केट’ कारोबार की दो अंक में वृद्धि जारी रहेगी और साथ ही अंतरराष्ट्रीय कारोबार बेहतर प्रदर्शन करेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 20, 2024 | 11:33 AM IST

घरेलू टायर विनिर्माता कंपनी सिएट लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कच्चे माल की ऊंची लागत का दबाव कम होने की उम्मीद है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी का मानना है कि घरेलू स्तर पर प्राकृतिक रबड़ की ऊंची कीमतों से दूसरी छमाही में राहत मिल सकता है।

घरेलू बाजार में प्राकृतिक रबड़ की कीमतें 15 साल के उच्चस्तर पर पहुंचने से कंपनी पर दबाव बना था। बनर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि उसके ‘ऑफ्टरमार्केट’ कारोबार की दो अंक में वृद्धि जारी रहेगी और साथ ही अंतरराष्ट्रीय कारोबार बेहतर प्रदर्शन करेगा। दूसरी तिमाही में कंटेनर की कमी और ऊंची ढुलाई लागत से भी कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ है। बनर्जी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में घरेलू प्राकृतिक रबड़ की कीमतें 15 साल के उच्चस्तर लगभग 250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें चौथी तिमाही में सुधार की उम्मीद है। मुझे लगता है कि वर्ष की दूसरी छमाही में दबाव कम होने वाला है।’’

उन्होंने कहा कि रबड़ के दाम पहले ही घटकर 200 रुपये किलोग्राम पर आ गए हैं। वृद्धि परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मजबूत बना हआ है। बनर्जी ने कहा कि पहली छमाही में हमारी ऑफ्टरमार्केट वृद्धि दो अंक में रही हैं। मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को आपूर्ति सुस्त रही है। इसकी वजह वाहनों में बदलाव है। उन्होंने कहा कि रिप्लेसमेंट खंड में हम दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

First Published : October 20, 2024 | 11:33 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)