ऑटोमोबाइल

ई-दोपहिया: दूसरे स्थान के लिए बजाज ऑटो की टक्कर

बजाज ऑटो जल्द ही अपनी प्रतिस्पर्धी को हटाने की चुनौती पेश कर रही है।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- August 30, 2024 | 11:49 PM IST

देश की पुरानी दोपहिया वाहन कंपनियां – बजाज ऑटो और टीवीएस- बाजार हिस्सेदारी के लिए पूरी ताकत से भिड़ी हुई हैं। बजाज ऑटो जल्द ही अपनी प्रतिस्पर्धी को हटाने की चुनौती पेश कर रही है। पुणे की यह दिग्गज कंपनी ई-दोपहिया में केवल दो महीने पहले टीवीएस से काफी पीछे थी। अब इसने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

‘वाहन’ पंजीकरण के आधार पर इसकी बाजार हिस्सेदारी जून (केवल 9,046 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे) में 11.6 प्रतिशत थी जो उसने बढ़ाकर 30 अगस्त तक 19.3 प्रतिशत कर ली है। उसने 30 अगस्त तक 14,977 वाहन बेचे हैं। ऐसा इसलिए हुआ कि बजाज ने वितरण पर जोर दिया और अधिक किफायती स्कूटर पेश किए। लिहाजा, यह टीवीएस के करीब पहुंच गई है, जिसकी हिस्सेदारी अगस्त में 20.1 प्रतिशत थी।

जुलाई में टीवीएस की बाजार हिस्सेदारी 18.1 प्रतिशत थी। इस बीच बाजार की प्रमुख कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने सफल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बावजूद ई-दोपहिया में बाजार हिस्सेदारी में जुलाई की 40.1 प्रतिशत की तुलना में अगस्त (30 अगस्त तक) में गिरावट देखी और यह घटकर 32.9 प्रतिशत रह गई। लेकिन इस गिरावट के बावजूद ई-दोपहिया का कुल बाजार, जिसमें जुलाई में उछाल आई थी, इस महीने एक-चौथाई तक गिर गया और पंजीकरण संख्या जुलाई की 1,03,894 के मुकाबले लुढ़ककर 30 अगस्त तक 77,565 रह गया।

अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ की कामयाबी तथा बजाज और टीवीएस द्वारा एक लाख रुपये से कम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए जाने से ओला के मुकाबले उनकी बिक्री की संख्या में बढ़ोतरी हुई।

अलबत्ता दोपहिया वाहन कंपनियों ने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के लिए वे क्षमता तैयार कर रही हैं। लेकिन उन्हें लग रहा है कि सितंबर में श्राद्ध के कारण बिक्री में कम रह सकती है क्योंकि श्राद्धों के दौरान उत्तर भारत में ग्राहक नई संपत्तियां नहीं खरीदते हैं।

महीना खत्म होने से एक दिन पहले (इस महीने 30 अगस्त तक) तक ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर के पंजीकरण की संख्या 25,580 के आंकड़े तक पहुंच गई। इसके मुकाबले जुलाई में पंजीकरण की संख्या 41,704 थी, जिसमें पिछले महीने के मुकाबले 39 प्रतिशत की गिरावट आई। पुरानी कंपनियों का भी यही हाल रहा।

बजाज के पंजीकरण की संख्या अगस्त में 15.5 प्रतिशत तक गिरकर 14,977 रह गई जबकि जुलाई में यह संख्या 17,742 थी। टीवीएस ने 30 अगस्त तक 15,658 वाहनों की बिक्री दर्ज की जबकि जुलाई में यह संख्या 19,629 थी।

First Published : August 30, 2024 | 11:41 PM IST