Asian Games

Asian Games 2023 में भारत ने हासिल किया पहला गोल्ड मेडल, पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asian Games 2023 के क्वालिफिकेशन दौर में तीसरे पायदान पर रहे रुद्रांक्ष ने 632.5 अंक के साथ सबसे ज्यादा स्कोर किया। उनके बाद तोमर ने 631.6 अंक का स्कोर किया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 25, 2023 | 9:40 AM IST

भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सेमवार को हांगझोउ में खेले जा रहे Asian Games 2023 भारत के नाम पहला गोल्ड मेडल हासिल किया। विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने निशानेबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।

तोड़ा चीन के साथ बनाया गया पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्वालीफिकेशन दौर में भारत ने 1893.7 के कुल स्कोर के साथ 1893.3 अंक के पिछले विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया। पिछला विश्व रिकॉर्ड एक महीने से भी कम समय पहले चीन की टीम ने अजरबेजान के बाकू में विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था।

बता दें कि क्वालिफिकेशन दौर में तीसरे पायदान पर रहे रुद्रांक्ष ने 632.5 अंक के साथ सबसे ज्यादा स्कोर किया। उनके बाद तोमर ने 631.6 अंक का स्कोर किया और पांचवे पायदान पर रहे। वहीं, पंवार ने 629.6 अंक बनाए औऱ उनका अंतिम स्कोर रहा।

किसकी झोली में गया निशानेबाजी का रजत और कांस्य पदक?

दक्षिण कोरिया ने कुल 1890.1 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि 1888.2 अंक के साथ कांस्य पदक चीन की झोली में गया।

First Published : September 25, 2023 | 9:37 AM IST