पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन और 15वें वरीय का सामना शुरूआती राउंड में क्वालीफायर से होना था, लेकिन मैच नहीं हो सका। अब वह चीनी ताइपे के सु जुई टिंग से भिड़ेंगे।
महिला एकल में तनवी 31 मिनट तक चले मुकाबले में सातवीं वरीय चेक गणराज्य की क्रिस्टिना गावनहोल्ट से 13 . 21 , 14 . 21 से हार गयीं।
मिश्रित युगल स्पर्धा में प्रणव जेरी चोपड़ा और मनीषा के की भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट के पहले राउंड में बाहर हो गयी। उन्हें इरफान फादहिलाह और वेनी एंग्राएनी की इंडोनेशियाई जोड़ी ने 21 . 16 , 21 . 14 से पराजित किया।