श्रीवास्तव की नियुक्ति वंदना धीर की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में हुई है। वंदना अलस्टम इंडिया एंड साउथ एशिया की कंट्री कम्युनिकेशंस डायरेक्टर थीं। उनपर एक लड़की को कथित रूप से अवैध ढंग से रोकने और उसपर हमला करने का आरोप था। धीर को दिल्ली की एक अदालत ने कल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सौंप दिया।
कंपनी की प्र्रवक्ता क्रिस्टीन राहर्ड ने पेरिस से फोन पर बताया, अलस्टम इंडिया को अपनी एक कर्मचारी :वंदना धीर: के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने के बारे में विभिन्न मीडिया खबरों के जरिए जानकारी मिली और इसपर 1 अक्तूबर 2013 से जांच चल रही थी। लिहाजा कंपनी ने अगले आदेश तक अपर्णा श्रीवास्तव को कंपनी के कोरपोरेट कम्युनिकेशंस से जुड़े मामलों का प्रभारी नियुक्त कर दिया।
प्रवक्ता से धीर से जुड़े मामले पर कंपनी की राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इस खास मुद्दे पर आप समझेंगे कि हमारे पास कहने को और कुछ नहीं है।
धीर को 1 अक्तूबर को पुलिस द्वारा बंधुआ मजदूर कानून के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में आरोपित किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया।
पता चला है कि धीर की घरेलू नौकरानी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक वर्ष से धीर के यहां काम कर रही थी और इस दौरान उसे कोई पगार नहीं दी गई और उसे हर दिन उसके काम से नाराज होकर पीटा जाता था।
भाषा
नननन