यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया में मैकेनिकल एंड एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर सत्या अतलुरी को इस वर्ष का पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार 75 वर्षीय भारतीय अमेरिकी भौतिकशास्त्री जोगेश चंद्र पाति को भी पद्म भूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है । वह इस समय स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर हैं ।
80 वर्षीय गायत्री चक्रवर्ती स्पिवाक , सामाजिक कार्यकर्ता तथा गांधीवादी झरना धारा चौधरी , 79 वर्षीय जापानी प्रोफेसर नोबोरू कराशिमा तथा लंदन निवासी क्रिस्टोफर पिन्ने को भी पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया है ।
 
                   
                   
                   
                   
                  